Khabarilalnews

Khabarilalnews.com

अंतरराष्ट्रीय न्यूज

इजराइल ने राफा पर हमले से पहले हमास को दिया समझौते का चांस, IDF ने उड़ाए हमास के चीथड़े

इजराइल ने राफा पर हमले से पहले हमास को दिया समझौते का चांस, IDF ने उड़ाए हमास के चीथड़े

गाजा के दक्षिणी इलाके राफा में जंग का खतरा मंडरा रहा है। राफा पर हमले से पहले इजराइली पीएम ने हमास को समझौता करने के लिए समय दिया है। तो वहीं IDF ने एक एयरस्ट्राइक में हमास के चीथड़े उड़ा दिए।

 

खबरीलाल न्यूज डेस्क: पिछले साथ महीने से इजराइल और हमास युद्ध में आमने सामने है। हैरानी वाली बात ये है। कि कोई भी युद्ध से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन इजराइल ने गाजा के दक्षिणी शहर राफा में हमला करने से पहले हमास को समझौते के लिए चेतावनी देते हुए कहा है कि बनाए गए बंधको पर अगर तुमने समझौता नही किया। तो राफा में जो होगा। उसके जिम्मेदार तुम खुद होगे। राफा गाजा का वो आखिरी शहर है। जहां लाखों ने शरण ले रखी है। इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है अगर हमें समझौते के लिए तैयार नहीं होता तो वह जल्द ही रफा पर बड़े हमले कर देगा। दूसरी तरफ हमास युद्ध विराम के लिए इजरायल के नए प्रस्ताव को प्रतीक्षा कर रहा है।

 

युद्ध में मिस्र की क्या भूमिका है –

इसराइल और हमास जंग के बीच मिस्र एक अहम रोल अदा करने की कोशिश कर रहा है। रफा इस समय विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए शरण के लिए अच्छी जगह बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सीजफायर के लिए इजराइल और मिस्र के अधिकारियों के बीच लंबे से चल रही वार्ता शुक्रवार को समाप्त हुई। जिसमें मिस्र हमास पर समझौते के लिए दबाव डाल रहा है। इजराइल ने कहा है कि हमास नेता इजराइली बंधको का युद्ध में इस्तेमाल कर रहा है। जो एक सुरंग में छिपे हुए है। इजराइल ने साफ कर दिया है। कि कुछ दिन में वो राफा में जाकर बड़ा हमला करने वाले है। ऐसे में हमास को समझौते के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है। उधर हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि हमास प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। जवाब जल्द दिया जाएगा।

हमास हुआ नेस्तनाबूत –

इजराइल की ओर से एक वीडियो जारी किया गया। वीडियो जारी करते हुए आईडीएफ़ कहा कि हमास के कुछ आतंकी इजरायली सी पर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठे थे। हमास आतंकी इजरायली सेना पर गोला और बारूद चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन समय रहते ही इजरायली सेना वहां से बच निकली। और फिर इजरायल की एयर स्ट्राइक से हमास आतंकियों के चीथड़े उड़ गए। हमला इतना जबरदस्त था कि एक भी आतंकी नहीं बच सका। आपको बता दें कि यह हमला खान यूनिस में किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *