Khabarilalnews

कांग्रेस आज तय करेगी अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा, बीजेपी की निगाह रायबरेली पर

कांग्रेस आज तय करेगी अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा, बीजेपी की निगाह रायबरेली पर

 

 

कांग्रेस आज अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। वहीं बीजेपी ने भी अभी तक रायबरेली से किसी को नहीं उतारा है।

 

 

खबरीलाल न्यूज डेस्क: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए होने वाले नामांकन को महज 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने ऐतिहासिक गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है। इसके बावजूद कल यानी 3 मई को होने वाले नामांकन की तैयारी तेज हो गई है। वहीं यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का अमेठी दौरा तय माना जा रहा है। इसके लिए पोस्टर , बैनर समेत अन्य तैयारियां कर ली गई है। पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी साथ नजर आ सकते है। वहीं एक बड़ी होर्डिंग भी बनाई गई है। जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर है।

 

आप पढ़ रहे हैं : कांग्रेस आज तय करेगी अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा, बीजेपी की निगाह रायबरेली पर.

कौन होगा अमेठी – रायबरेली का प्रत्याशी –

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कल मीडिया से बात करते हुए कहा था। कि दो मई को आप सभी लोगों को पता लग जायेगा कि अमेठी और रायबरेली की सीट से कांग्रेस किसे उतार रही है। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे है। कि अमेठी से राहुल गांधी तो रायबरेली से प्रियंका गांधी को कांग्रेस उतार सकती है। जानकारी के मुताबिक नामांकन के लिए दिल्ली और यूपी कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में गाडियां भेजी गई है। बाहर से आने वाले तमाम कांग्रेसी नेताओ को ठहराने के लिए अमेठी और रायबरेली के सभी होटलों को बुक कर लिया गया है। नामांकन का निरक्षण करने के लिए सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा बुधवार को अमेठी गए थे।


रायबरेली से भाजपा किसे उतारेगी –

एक तरफ जहां कांग्रेस ने रायबरेली से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी रायबरेली की सीट से सस्पेंस बनाए रखा है। मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में ग्रह मंत्री अमित शाह ने बताया कि रायबरेली की सीट के लिए हमारे पास तीन नाम है। जिनका खुलासा कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद करेंगे। हम ऐसा कैंडिडेट उतारेंगे जो कांग्रेस को मात दे सके। शाह ने आगे कहा कि अमेठी से स्मृति ईरानी चुनावी मैदान पर है। कांग्रेस पार्टी का अमेठी और रायबरेली में कोई अस्तित्व नही बचा है। जनता समझ चुकी है। कि क्षेत्र का भला सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। आपको बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे है।

 

आप पढ़ रहे थे : कांग्रेस आज तय करेगी अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा, बीजेपी की निगाह रायबरेली पर.

 

ये भी पढे : कोविशील्ड के बाद लोग क्यों हो रहे है टीटीएस के शिकार – https://khabarilalnews.com/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%A1-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B/

 

ये भी पढे : T20 world cup : टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान – https://khabarilalnews.com/t-20-world-cup-%E0%A4%9F%E0%A5%80-20-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5-%E0%A4%95%E0%A4%AA-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80/

Exit mobile version