रोड्साइड में शुरू करें ये 8 बंपर कमाई वाला बिजनस ?
दोस्तों क्या आप जानते है एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में 70% लोग रोजाना स्ट्रीट फास्ट फूड खाते है। और इसमें सबसे ज्यादा 14 साल से लेकर 40 साल की उम्र लोगों की संख्या सबसे अधिक है। यही वजह है कि आज इंडिया में स्ट्रीट फास्ट का मार्केट इतना बढ़ गया है। कि हर छोटा बड़ा इंसान स्ट्रीट फास्ट फूड का बिजनेस कर करोड़पति की लिस्ट मे शामिल है।
अरे भाई सुनते हो भूख लगी है चलो बाहर से मोमोज, पिज्जा बर्गर खाकर आते है। मम्मी शाम को खाना मत बनाना मैने डोसा खा लिया है। लंच मत पैक करो ऑफिस के बाहर लिट्टी चोखा का ठेला लगता है वहीं खा लूंगा। दोस्तों कुछ ऐसा ही आपके साथ होता है क्या, अगर नहीं तो भारत के 50 प्रतिशत लोगों के साथ कुछ ऐसी ही सिचुवेशन होती है। वक्त बदल गया है। लोग पहले के मुकाबले आलसी और खाने पीने के शौकीन हो गए है। कि इस बात का अंदाजा इन आंकड़ों। से लगाया जा सकता है कि आज इंडिया में स्ट्रीट फास्ट फूड का मार्केट लगभग 41 अरब डॉलर का है। वहीं ऑल इंडिया में लगभग 10 मिलियन से भी अधिक स्ट्रीट फास्ट फूड वेंडर है। वहीं अगर आप रोजाना इनकी औसत कमाई देखें तो 5 से 10 हजार रूपए की बचत करते हैं। ये तो महज एक साधारण से स्ट्रीट वेंडर की कमाई है। इंडिया में कई ऐसे स्ट्रीट वेंडर भी है। जो कई सालों से रोड के किनारे ठेला लगाकर फास्ट फूड बेचकर महीनो के लाखों रुपए कमाकर करोड़पति की लिस्ट में शामिल है। दोस्तों तीन साल पहले एक रिपोर्ट के मुताबिक चाट, समोसा ,पिज्जा और बर्गर जैसे स्ट्रीट फूड बेचने वाले 256 लोग करोड़पति निकले। ये आंकड़ा आप खुद इंटरनेट में चेक कर सकते है। मतलब साफ है कि आज के समय में स्ट्रीट फास्ट फूड एक ऐसा बिजनेस बन चुका है जिसमे इनकम की शुरुआत पहले ही दिन से शुरू हो जाती है। और आपके ना चाहते हुए भी लोग खाने पीने के लिए आप तक पहुंच ही जाते हैं। अगर आप भी स्ट्रीट फास्ट फूड का बिजनेस करके करोड़पति बनना चाहते है तो आप हमारी इस विडियो में अंत तक बने रहिए। क्योंकि आज की वीडियो में हम आपको 8 ऐसे बेशुमार स्ट्रीट फास्ट फूड बिजनेस के बारे में बताएंगे। जिन्हे आप बहुत कम पैसों में शुरू कर खुद को करोड़पति की लिस्ट में शामिल कर सकते है। दोस्तों वीडियो के अंत में बिजनेस से जुड़े कुछ टिप्स में आपको बताएंगे। जो आपके बिजनेस को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज की ये शानदार वीडियो….
आप पढ़ रहे है – रोड्साइड में शुरू करें ये 8 बंपर कमाई वाला बिजनस ?
No.8 छोले भटूरे का बिजनेस ?
छोला भटूरा एक ऐसा स्ट्रीट फूड जो ज्यादातर आपको रोड के किनारे सुबह सुबह बिकता हुआ नजर आ जाएगा। लेकिन आज के दौर में छोले भटूरे आपको बड़े बड़े होटल और रेस्टोरेंट में भी खाने को मिल जाएगा। लेकिन दोस्तो छोले भटूरे खाने का स्वाद जो स्ट्रीट फूड में होता है वो होटल और रेस्टोरेंट में नही होता। उत्तर भारत के लोग इस शानदार और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड से तो अच्छी तरह वाकिफ होंगे। दिल्ली, लखनऊ , बिहार, जैसे क्षेत्रों में मशहूर छोले भटूरे का बिजनेस इतना ज्यादा मशहूर हो चुका है कि सुबह सुबह लोग नाश्ते के रूप में इसे खाना पसंद करते है। इंडियन क्रिकेट टीम में रन मशीन के नाम से उपलब्धि पाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली भी छोले भटूरे के दीवाने है। वो कई बार अपने इंटरव्यू में इसका जिक्र कर चुके है। दोस्तों आज के दौर में इस बिजनेस से ना जाने कितने लोग लखपति और करोड़पति बन चुके हैं। आपको यकीन करना मुश्किल होगा कि महज 10 से 20 हजार से शुरू होने वाला छोले भटूरे के इस शानदार बिजनेस से आप रोजाना बचत के हिसाब से 5 से 10 हजार तक कमा सकते है। अगर आप भी यह बिजनेस करना चाहते है तो आपको अपने इलाके के चौराहे, बस स्टाप, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, या फिर किसी फैक्ट्री और भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ठेला लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। दोस्तों साफ सफाई और क्वालिटी का विशेष ध्यान देंगे तो ग्राहक आपके तरफ खिंचे चले आयेंगे। ज्यादातर लोग सुबह सुबह ही छोले भटूरे का नाश्ता करना पसंद करते है ऐसे में आपको सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ठेला लगाकर रखना होगा।
NO.7 पाव भाजी का बिजनेस ?
पाव भाजी आप सभी ने कभी ना कभी जरूर खाई होगी। क्योंकि इसमें तले हुए पाव के साथ मिक्स सब्जी वो भी इंडियन मसालों के साथ पाव भाजी का स्वाद दुगना कर देती है। दोस्तों इंडियन स्ट्रीट फूड में पाव-भाजी का नाम हमेशा से टॉप पर रहा है। बच्चे से लेकर बड़ों तक को पाव-भाजी का स्वाद पसंद आता है। अक्सर जब भी किसी का चटपटा खाने का मन होता होता है तो ना चाहते हुए भी वो सबसे पहले पाव भाजी खाने का जिक्र करता है। भारत की मायानगरी मुंबई से शुरू का ये सफर आज समूचे भारत में अपनी जगह बना चुका है। इतना ही नहीं दोस्तों होटलों और रेस्टोरेंट में मिलने वाली पावभाजी का स्वाद ठेले में मिलने वाली पाव भाजी के मुकाबले फीका ही रहता है। ढलते सूरज के साथ रोड किनारे खड़े होकर पाव भाजी खाने की बात ही कुछ और है। वैसे तो यह 24 घंटे खाने को मिल जाएगी लेकिन ज्यादातर लोग शाम को ही पाव भाजी खाना पसंद करते है। 50 से 100 रुपए प्लेट मिलने वाली पाव भाजी ने ना जाने कितने लोगों को ना सिर्फ रोजगार का जरिया दिया बल्कि उन्हें करोड़पति बनाकर जीवन को नई शुरुआत दी। महज 20 से 30 हजार में आप इस बिजनेस को शुरू कर करके रोजाना के 3 से 4 हजार रुपए कमा सकते है। जो महीने के लगभग 5 लाख होते है। दोस्तों इंटरनेट पर पाव भाजी बिजनेस से जुड़े कई सफल लोगों की कहानियां आपको मिल जाएंगी। जिनका बिजनेस आज दूसरे शहरों में जमकर दौड़ रहा है। आप बिना सोचे समझे पहले दिन से चलने वाले इस बिजनेस को शुरू कर दीजिए।
आप पढ़ रहे है – रोड्साइड में शुरू करें ये 8 बंपर कमाई वाला बिजनस ?
दोस्तों नंबर सिक्स में हम जिस स्ट्रीट फास्ट फूड बिजनेस की बात करने वाले है वह बहुत कम लोग करते हैं। लेकिन जो भी इस बिजनेस को अच्छी तरह कर ले गया यकीन मानिए पैसे रखने के लिए उसे दो से तीन बैंक अकाउंट की तो जरूरी पड़ेगी ही। क्योंकि इसे बनाने में एक विशेष कला की जरूरत होती है। जो बहुत कम लोग ही कर पाते है। दोस्तों ये शानदार बिजनेस है कबाब पराठा का बिजनेस , लखनवी नवाबों के शहर से शुरू हुआ कबाब पराठा का बिजनेस उत्तर भारत का सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फास्ट की लिस्ट में शामिल हो चुका है। इस स्ट्रीट फूड ने विदेशों में भी जगह बनाई है। वैसे तो यह मांसाहारी की श्रेणी में आता है लेकिन इसे शाकाहारी भी बनाया जाता है। जिसे लोग बड़े चाव से खाते है। कई जगह तो इसे खाने वाले सुबह से शाम तक लगे रहते है। लेकिन ज्यादातर लोग इसका लुप्त शाम के समय में ही उठाते है। इस बिजनेस ने स्ट्रीट फूड मार्केट में इतनी जल्दी पकड़ बनाई है कि इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि गली नुक्कड़ों छोटी बड़ी हर जगह आपको कबाब पराठा का स्टॉल दिख जायेगा। कबाब पराठे के बिजनेस की बात करें तो इसको कम निवेश से भी शुरू कर सकते है। इसकी कम के कम की लागत की बात करें तो यह 20 हजार से 30 रुपये तक में शुरू हो जाएगा। जो आपको महीने के एक से दो लाख रुपए तक इनकम करा सकता है। इसकी डिमांड ठंड में ज्यादा रहती है लेकिन आज कल लोग पूरे साल इसे पसंद करते है इस बिजनेस के लिए आप चराहे, कोचिंग, बैंक, बस स्टैंड, और रेलवे स्टेशन जैसी जगह का चुनाव करें |||
NO.5 बर्गर का बिजनेस ?
दोस्तों इंडिया से लगभग 14 हजार किलोमीटर दूर सात समंदर पार अमेरिका की एक कम्पनी है जिसका नाम आप सबने जरूर सुना होगा। मैकडोनल्ड, जो अपनी उभरते और तेजी से बढ़ते स्ट्रीट फूड बर्गर के लिए दुनियाभर में मशहूर है। दोस्तों बर्गर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। दिमाग में कई चित्र बनने लगते है। बर्गर’ आधुनिक जीवनशैली में फास्ट फूड का ऐसा प्रयाय बन गया है जो घर से बाहर निकलने पर युवाओं से लेकर बच्चों तक की पहली पसंद बन जाता है। दोस्तों आपने एमबीए चाय वाला सुना होगा लेकिन क्या आपने एमबीए बर्गर वाला सुना है। बिहार के रहने वाला एक सख्स बर्गर का बिजनेस करके एक आईएएस अधिकारी से भी ज्यादा कमाई कर रहा है। इतना ही नहीं उत्तराखंड के रहने वाले बिरजा राउत इंफोसिस में काम करते थे जब उन्होंने एक दिन बर्गर खाया तो उन्होंने इसका बिजनेस शुरू करने की ठान ली। दिन में ऑफिस और शाम को बर्गर बेचते। देखते ही देखते इस बिजनेस ने उन्हें करोड़पति बना दिया। दोस्तों किसी भी बिजनेस को शुरू करने में थोड़ी परेशानी जरूर होती है लेकिन जब मार्केट बनती है तो लोग पीछे मुड़कर नहीं देखते , आप भी बर्गर का बिजनेस शुरू कर ना खुद रोजगार देकर महीने के लाखों कमा सकते है बल्कि दूसरो को रोजगार भी दे सकते हैं। 15 से 20 रुपए में मिलने वाला बर्गर का बिजनेस आप सिर्फ 20 से 25 हजार रूपए में शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा स्ट्रीट फूड है। जिसे ज्यादातर युवा पसंद करते हैं और सिर्फ एक बर्गर में आपकी भूख तक मिटा सकता है। इसकी शुरुआत आप भीड़भाड़ या फिर अपने शहर की मेन मार्केट से शुरु कर सकते है।
आप पढ़ रहे है – रोड्साइड में शुरू करें ये 8 बंपर कमाई वाला बिजनस ?
नंबर फोर में दोस्तों हमने रखा है उसे मिनटों में तैयार करके बेचा जा सकता हैं क्योंकि यह एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जिसे लोग ब्रेकफास्ट में भी खाते है। और इस सबसे आसान स्ट्रीट फूड बिजनेस ने ना जाने कितने आम लोगो को खास बना दिया। दोस्तों हम बात कर रहे है। फिंगर एंड स्प्रिंग रोल बिजनेस की। जिसे कई लोग फ्रेंच फ्राइज़ नाम से भी जानते है। आलू से बनने वाले इस फास्ट फूड फ्रेंच फ्राइज के बारे में कहा जाता है कि यह ऐसा स्ट्रीट फूड है जो अमेरिका में सबसे ज्यादा खाया जाता है। इसके अलावा कई अन्य देशों में भी फ्रेंच फ्राइज की अच्छी खासी डिमांड है। यदि भारत की बात करें तो इस देश का ऐसा कोई कोना नहीं बचा है जहां पर फ्रेंच फ्राइज की डिमांड न हो। ये केवल स्ट्रीट फूड नहीं बल्कि शादियों व पार्टियों का खास आइटम भी बन गया है। फ्रेंच फ्राइज की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसके बिजनेस करने वालों की संख्या कम पड़ रही है। यह बिजनेस बहुत ही आसान और बहुत ही सरल है। दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए थोड़ी बहुत मेहनत करनी होती है। इसके लिए आपको ग्राहक की भी तलाश के लिए कोई रिसर्च और डेवलपमेंट जैसी मेहनत नहीं करनी होती है। दोस्तों महज 5 से 10 हजार में शुरू होने वाला फ्रेंच फ्राइज़ और स्प्रिंग रोल का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी भीड़भाड़ वाले इलाके को चुनें और वहां पर अपना चलते-फिरते ठेले में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि ठेले की जगह स्टॉल लगाना चाहते हों और कहीं पर अच्छी जगह नहीं मिल रही हो तो किसी बड़े दुकानदार की दुकान के सामने अपना स्टॉल लगाने की परमीशन उससे मांगकर भी शुरू कर सकते है। इस बिजनेस से आप रोजाना बचत के तौर पर एक हजार से दो हजार रुपए तक कमा सकते है। और महीने के 50 से 60 हजार रुपए । दोस्तों ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ताजा और अच्छा समान रखे। और स्टॉल को डेकोरेट करना ना भूले। साथ ही साफ सफाई और बैठने की व्यवस्था जरूर करें।
आइए नंबर थ्री पर दोस्तों हमने चटपटा और चलता फिरता स्ट्रीट फूड का बिजनेस रखा है। जो गांव से लेकर शहरों में खूब चाव से लोग खाते हैं। चुटकियों में तैयार किए जाने वाला भेलपुड़ी के बिजनेस से आप महीने के 30 से 35 हजार या फिर फिर इससे ज्यादा की भी कमाई कर सकते है। दोस्तों भेलपूड़ी को कई जगहों पर मुरमुरा के नाम से भी जाना जाता है। चार दोस्तो के बीच गपशप हो और भेलपूड़ी साथ में ना हो ऐसा भला कहां हो सकता है। मसालो से खेलने वाली चटपटी भेलपुडी ने कई लोगों के घर को नया जीवन दिया है। दोस्तों यह ऐसा बिजनेस है कि इसमें आपको सिर्फ स्वाद का ख्याल रखना होता है ग्राहक खुद खिंचे चले आते हैं। अगर आप भी भेलपूड़ी या मुरमुरा का बिजनेस करना चाहते है तो सिर्फ 2 से 3 हजार रुपए की लागत से शुरू कर सकते है। जिसमें आपको रोजाना के 500 से 1000 रुपए तक की कमाई होगी। आप यह बिजनेस गली गली नुक्कड़ों में जाकर भी कर सकते है। या फिर खुद की एक बाडिया डेकोरेट स्टॉल लगाकर आसानी से शुरू कर सकते है। दोस्तों वीडियो को स्किप मत कीजिए क्योंकि लास्ट में आने वाले दो ऐसे यूनिक और शानदार बिजनेस है जिन्हे आप ना चाहते हुए जरूर करना चाहेंगे।
आप पढ़ रहे है – रोड्साइड में शुरू करें ये 8 बंपर कमाई वाला बिजनस ?
दोस्तों नंबर टू, हमारा स्ट्रीट फास्ट फूड ऐसा बिजनेस है जो दक्षिण भारत में अधिक पसंद किया जाता है। लेकिन पिछले कुछ दशकों में दक्षिण भारत का ये शानदार स्ट्रीट फूड ने पूरे भारत में जगह बना ली है। और हर कोई इसका बिजनेस शुरू करके खुद को करोड़पति की लिस्ट में शामिल कर रहा है। दोस्तों वो शानदार स्ट्रीट फूड इडली डोसा है। यह बिजनेस आपको करोड़पति तो छोड़िए आपको मिलेनियर तक बना सकता है। आप शायद यकीन ना कर पाए मगर ये सच है। केरल के रहने वाले एक मजदूर के बेटे मुस्तफा पी सी नाम के सख्स ने छठी में फेल होने के बाद पिता के साथ खेतो में काम करके आगे की पढ़ाई के लिए पैसे जमा किए और फिर विदेश चले गए। जब लौटे तो एक आईडिया के साथ लौटे, मुस्तफा ने इडली डोसा का बिजनेस शुरू किया कुछ समय बाद उनका बिजनेस ऐसे चला कि वो देखते देखते 2 हजार करोड़ के मालिक बन गए। दोस्तों इसके अलावा भारत के कोने कोने में कई ऐसे लोग है जो इडली डोसा का बिजनेस कर करोड़ों रुपए कमाकर सफल बिजनेसमैन की लिस्ट में है। खाने पीने के मामले में भारतीय सबसे आगे है। यही वजह है कि स्ट्रीट फास्ट फूड शुरू करते ही तेजी से दौड़ने लगता है। अगर आप भी इडली डोसा का ठेला लगाकर या फिर स्टॉल लगाकर महीने के लाखों रुपए कमाना चाहते है तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ 30 से 35 हजार हजार रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। आप ऑनलाइन डिलीवरी प्रक्रिया भी शुरू कर सकते है। दोस्तों इस बिजनेस को आप किसी भीड़भाड़ या फिर मेन मार्केट में शुरू करें। कुछ ही समय में आपका बिजनेस दिन दुगनी रात चौगुनी करेगा।
दोस्तों आज की वीडियो में हमारी लिस्ट में जो आखिरी बिजनेस है वो बिहार का सांस्कृतिक फूड भी कहा जाता है जिसने अब स्ट्रीट फास्ट फूड की जगह ले ली है। जो यूपी और झारखंड के अलावा देश के कई राज्यों में तेजी से अपनी पैठ बनाई है। दोस्तों अगर ये वीडियो बिहार के लोग देख रहे होंगे तो अब तक वो समझ गए होंगे। दोस्तों हम बात कर रहे है लिट्टी चोखा की। बिहार का पारंपरिक फूड जो कभी बिहार के गांव की गलियों से शुरू हुआ था आज लिट्टी चोखा ने शहरो के होटल और रेस्टोरेंट में अपनी जगह बना ली है। लिट्टी चोखा के बिजनेस ने ना जाने कितने बिहारी परिवारों की जिंदगी बनाई है। साथ ही इस बिजनेस ने देश के कई राज्यों के लोगों को रोजगार का ना सिर्फ एक सहारा दिया बल्कि पैसों की बरसात करा दी। ये कोई मजाक नहीं है। इंटरनेट पर लिट्टी चोखा के बिजनेस से जुड़े ना जाने कितनी सफल कहानियां है। जिन्होंने इस बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाए हैं। यह बहुत ही आसानी से शुरू किया जाने वाला बिजनेस है। अगर आप भी लिट्टी चोखा का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाना चाहते है तो आप इसे सिर्फ 2 से 3 हजार रुपए की छोटी सी लागत में शुरू कर करोड़ों के मालिक बन सकते है। दोस्तों यह बिजनेस आप कहीं से भी शुरू कर सकते है। बस आपको अपने फूड के स्वाद से ग्राहकों का दिल जीतना होगा। फिर शुरू हो जाएगा आपके सफल बिजनेसमैन बनने का सफर, दोस्तो हमने वीडियो के शुरू में आपसे बिजनेस के कुछ टिप्स बताने का जिक्र किया था। दोस्तों काम कोई छोटा नहीं होता है, अगर काम को काम समझेंगे तो कभी सफल नहीं होंगे काम से प्यार करें फिर देखिए कैसे आप अपने काम पर सफल होते है। दोस्तों स्ट्रीट फास्ट फूड का बिजनेस वर्तमान ही नहीं बल्कि भविष्य का सबसे बड़ा निवेशक बिजनेस है। आप जो भी बिजनेस शुरू करना चाहते है उसे सोच समझकर , ग्राहकों की मांग के साथ मार्केट की लोकेशन को देखते हुए शुरू करिए। …..