Khabarilalnews

10 रुपए में अपना ब्रांड बनाकर लाखों कमाएं | New Business Ideas 2024

10 रुपए में अपना ब्रांड बनाकर लाखों कमाएं | New Business Ideas 2024

10 रुपए में अपना ब्रांड बनाकर लाखों कमाएं | New Business Ideas 2024

दोस्तों अगर मैं आपसे कहूं कि आप घर बैठे सिर्फ 10 रुपए में खुद का ब्रांड बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे और मेरी वीडियो को देखना बंद कर देंगे, लेकिन दोस्तों यह बात मैं अपनी तरफ से नहीं बोल रहा हूं इसकी गवाही इंटरनेट पर मौजूद हजारों लोगों की सक्सेज स्टोरी बता रही है। कि आप 10 रुपए में मोबाइल एसेससिरीज बिजनेस  का ब्रांड बनाकर लाखों कमा सकते है।

आज की भागती और दौड़ती जिंदगी में परिवार को जिस एक चीज ने बांधकर रखा है वो है मोबाइल। आज 21वीं सदी में मोबाइल का मार्केट उन बुलंदियों जा पहुंचा है। जहां कई बड़े-बड़े बिजनेस भी इसके आसपास तक नहीं पहुंच सके। दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल एसेससीरीज का बिजनेस मार्च 2024 तक 3.54 बिलियन डॉलर था। जो आने वाले समय में यानी 2030 तक यह आंकड़ा 10 गुना तेजी से बढ़ सकता है। दोस्तों इस बिजनेस में अलग अलग कंपनियों की हिस्सेदारी का परसेंटेज यह बता रहा है कि पिछले कुछ सालों से इस बिजनेस ने कैसी तेजी पकड़ी है। शाओमी 21% , वीवो 17% , सैमसंग 14% , वन प्लस 5%, ओप्पो 12% और सबसे यूनिक और फेमस कम्पनी एप्पल की हिस्सेदारी 17% है। आने वाले समय में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ता दिखाई दे सकता है।क्योंकि इसकी वजह साफ है। आने वाली जनरेशन टेक्नोलोजी की जनरेशन है। जहां उनकी जिंदगी का एक एक सेकेंड टेक्नोलोजी पर ही डिपेंड रहने वाला है। दोस्तों मोबाइल एसेससरीज के बिजनेस में मोबाइल से जुड़ा हर एक पार्ट शामिल होता है। चार्जर, केबल, फोन, बैटरी, कवर, डिस्प्ले और यहां तक की छोटे छोटे पार्ट्स भी इस बिजनेस में शामिल है। अगर आप भी घर बैठे मोबाइल एसेससिरीज का बिज़नेस करके महीने के लाखों कमाना चाहते है तो आपको हम आज की इस विडियो में पूरी जानकारी देने वाले है। साथ ही आप यह भी बताएंगे कि आप कैसे सिर्फ 10 रुपए में खुद का ब्रांड भी बना सकते है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज की ये शानदार वीडियो ..

 

 स्टार्ट कितने प्रकार से कर सकते है?

 

दोस्तों किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले से हमें उस बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। वो कहते है ना अधूरा ज्ञान मूर्ख इंसान की निशानी होती है। इसलिए हम आपको ये बताने जा रहे है कि आप मोबाइल एसेससिरीज का बिजनेस कितने प्रकार से कर सकते है। दोस्तों आप यह बिजनेस तीन तरीके से शुरू कर सकते है। पहला मोबाइल एसेससिरीज की मैन्यूफैक्चरिंग करके, इसमें मोबाइल

से जुड़े प्रोडक्ट बनाने पड़ते है। जैसे इयरफोन, बैटरी, चार्जर, केबल, चिप, स्पीकर, माइक, पेन ड्राइव और डिस्प्ले जैसे पार्ट्स बनाकर शुरू कर सकते है। दोस्तों मोबाइल एसेससिरीज बिजनेस करने का दूसरा तरीका है आप होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते है। जहां इसके लिए आप खुद बने बनाए समान को लाकर उसका होलसेल बिज़नेस घर बैठे शुरू कर सकते है। और तीसरा तरीका है कि आप मोबाइल एसेससिरीज का रिटेलर बनकर यह बिजनेस शुरू कर महीने का लाखो कमा सकते है। दोस्तों एक बात यहां आपको ध्यान देना होगा कि इन तीनों बिजनेस का इन्वेस्टमेंट अलग अलग जरूर है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन इन सभी बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो लगभग 80 से 90% हो सकता है।

आप पढ़ रहे है – 10 रुपए में अपना ब्रांड बनाकर लाखों कमाएं | New Business Ideas 2024

 

 मोबाईल एसेससिरीज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है?

 

दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू कर आप बहुत कम समय में दिन दुगनी रात चौगुनी तरीके से पैसे कमा सकते है। अगर आप अपने एरिया में मोबाइल बिजनेस के किंग बनकर महीने के लाखों कमाना चाहते है तो आपको मोबाइल एसेससिरीज का होलसेल बिजनेस शुरू करना होगा। जो लोग मैन्यूफैक्चरिंग नहीं कर सकते वो होलसेल के जरिए लाखो कमा सकते है। होलसेल बिजनेस के लिए आपके पास मेन मार्केट में एक शॉप होनी बहुत जरूरी है। उसे अच्छे से डेकोरेट करवाकर अच्छा लेटेस्ट और टिकाऊ समान रखकर शुरू कर दें। गोदाम आप अपने घर को बना सकते है। दोस्तों प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए एक व्हीकल और एक हेल्पर होना जरूरी है। इतना ही नहीं आप ऑफलाइन होलसेल के साथ साथ ऑनलाइन होलसेल भी डिलीवरी शुरू कर सकते है। खुद की एक वेबसाइट बनाकर उसमें अपने प्रोडक्ट के सैंपल को इमैगिनेसन कर शुरू कर सकते है। दोस्तों अभी तक आप सोच रहे होंगे कि 10 रुपए में ब्रांड बनाकर कैसे होलसेल का बिजनेस शुरू करें तो ये बात आपको थोड़ी देर में पता चल जायेगी। जिसे आज इंडिया में हजारों लोग इसी तरीके से ब्रांड बनाकर बिजनेस कर रहे है।

 

 

बिजनेस शुरू करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

 

दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते है कि बिजनेस कोई भी उसे शुरू करने का एक प्रोसेस होता है और उसके कुछ रूल्स भी होते है। बिना इन चीजों के आप बिजनेस शुरू नहीं कर सकते। अगर आप गलती से भी बिना प्रोसेस और रूल्स के ऐसा करते है तो पकड़े जाने पर आपका बिजनेस इनलीगल माना जाएगा और हमेशा के लिए बैन भी हो सकता है। यहां तक की आपको जेल भी हो सकती है। जो आपके किए कराए मेहनत पर पानी फेर सकता है। दोस्तों अगर आप मोबाईल एसेससीरीज का होलसेल बिजनेस करना चाहते है तो आपको अपने डैक्यूमेंट्स को रेडी करवाना होगा। यानी आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। और इसके लिए आपके पर्सनल डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, बैक अकाउंट पासबुक डिटेल, फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, और रनिंग मोबाइल नंबर, इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन होगा। फिर आपको बिजनेस सार्टिफिकेट मिलेगा , GST नंबर दिया जाएगा, इसके बाद ही आप मोबाइल ऐसेससीरीज का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते है।

आप पढ़ रहे है – 10 रुपए में अपना ब्रांड बनाकर लाखों कमाएं | New Business Ideas 2024

 

 

दोस्तों अब बात आती है कि जो हम बिजनेस शुरू करने जा रहे है उसके लिए प्रोडक्ट कहां से खरीदें।

मोबाइल एसेससीरीज होलसेल का बिजनेस शुरू करने के लिए आप प्रोडक्ट देश के कुछ बड़े शहरों से खरीद सकते है। जैसे दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई , चेन्नई और बैंगलोर। इन शहरों में कई सारी बड़ी बड़ी होलसेल दुकानें होती है। जो सस्ते और किफायती दामों में प्रॉडक्ट बेचती है। अगर आप दिल्ली से हमारी विडियो देख रहे है तो आप दिल्ली की गफ्फार मार्केट, मनीष मार्केट, सहारा मार्केट, नेशनल मार्केट, एसपी रोड और नेहरू प्लेस से प्रॉडक्ट खरीद सकते है। यहां आपको थोक में समान मिल जाएगा। आप चाहे तो यहां से अपने क्षेत्र में आनलाइन सामान भी डिलीवर करवा सकते है। जो चार्जर को यहां 30 से 35 रुपए में मिलेगा उसे आप अपने एरिया में होलसेल के जरिए 100 रुपए में सेल कर सकते है। इसी तरह 80 से 100 रुपए में आपको मोबाइल डिसप्ले मिल जाएगी जिसे आप अपने एरिया में 500 से600 रुपए में बेच सकते है। दोस्तों यहां देने वाली बात ये है कि दिल्ली की इन अलग अलग मार्केट में एक ही प्रोडक्ट अलग अलग कीमत का मिलता है। ऐसे में आप पहले सभी मार्केट में जाकर अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें। इसके बाद जहां आपको सस्ता दिखे वहां से खरीद लें। आप एक बार में कम से कम 50 हजार से एक लाख रुपए तक से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

 

दोस्तों जब हम कोई भी बिजनेस करते है तो उसमे नफा नुकसान होना लाजमी सी बात है। आपकी भी जिज्ञासा होगी कि आखिर मोबाईल ऐसेससीरीज के होलसेल बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा। तो आपको इसमें लगभग 80 से 90 परसेंट प्रॉफिट मार्जिन होगा। एक बात याद रखिए जो भी सामान खरीदकर लाए उसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। जिसे देखते ही कस्टमर खरीदने को रेडी हो जाए। फिर आपको बताए गए प्रॉफिट मार्जिन से एक परसेंट कम नहीं मिलेगा।

 

दोस्तों अब बात असल मुद्दे की करते हैं जो शुरू में आपको बताई थी। कि 10 रुपए में कैसे आप खुद का ब्रांड बना सकते है। तो दोस्तों आप जो समान दिल्ली की मार्केट से खरीदकर लाए है उसे आप जब भी आप होलसेल के रूप में मार्केट में बेचे तो वो प्रोडक्ट आपके नाम से दुकानों के जरिए लोगो के घरों में जाना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नाम का यूनिक स्टीकर बनवाना होगा। एक स्टीकर 10 रूपए में बन जाता है। ऐसे ही आपको हर प्रोडक्ट के लिए स्टीकर बनवाने होंगे। इसके बाद आपको प्रोडक्ट के डिब्बे के ऊपर स्टीकर चपकाना होगा। आप चाहे तो प्रोडक्ट का पूरा डिब्बा अपने बिजनेस के नाम से बनवा सकते है। जब लोगो के घरों तक आपके अच्छे प्रोडक्ट का सामान आपके नाम से पहुंचेगा तो लोगों में भरोसा बढ़ जाएगा।

10 रुपए में अपना ब्रांड बनाकर लाखों कमाएं | New Business Ideas 2024

फिर लोग आपके नाम वाला ही प्रोडक्ट खरीदेंगे। आज इंडिया में हजारों लोग कुछ इसी तरीके को अपनाकर महीने का लाखों कमा रहे है। दोस्तों आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग सोशल मीडिया के जरिए कर सकते है। कुछ समय बाद आप देखेंगे कि आपकी पहचान आपके 10 रुपए के स्टीकर ब्रांड से होगी। और आप बिजनेस के किंग कहलाएंगे। दोस्तों यह बहुत आसान बिजनेस है इसे हर कोई कर सकता है।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की ये विडियो। हमें कमेंट्स करके जरूर बताएं।

 

आप पढ़ रहे थे – 10 रुपए में अपना ब्रांड बनाकर लाखों कमाएं | New Business Ideas 2024

 

Exit mobile version