प्रैंक के लिए सलमान खान के घर से लोरेंश बिश्नोई के नाम पर बुक कर रहा था कैब, युवक ने किया खुलासा
प्रैंक के लिए सलमान खान के घर से लोरेंश बिश्नोई के नाम पर बुक कर रहा था कैब, युवक ने किया खुलासा
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक प्रैंक करने वाले युवक को धर दबोचा। युवक ने बताया कि वो सिर्फ मजाक में सलमान खान के घर से कैब बुक करता था।
खबरीलाल न्यूज डेस्क: बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है। तो वहीं इस पूरे मामले में एक और घटना सामने निकलकर आई है। दरअसल बांद्रा पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर से गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई के नाम पर कैब बुक कर प्रैंक करने वाले वाले युवक को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। युवक का नाम रोहित त्यागी है। जिसकी उम्र 20 साल है। युवक ने गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक के लिए लोरेंश बिश्नोई के नाम पर कैब बुक की थी।
प्रैंक करना युवक को भारी पड़ा
पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है। उसे प्रैंक करना अब भारी पड़ता नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि जब कैब ड्राइवर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा तो उसने चौकीदार से बुकिंग के बारे में पूछा। जिसे सुनते ही चौकीदार हैरान हो गया । वह तुरंत बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसने कैब ड्राइवर से युवक की जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि युवक गाजियाबाद का रहने वाला है। वो एक छात्र है। बांद्रा पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस की मदद से युवक को गिरफ्तार किया। और फिर बांद्रा पुलिस ने उसे हिरासत में भेज दिया।
कब हुई थी फायरिंग की घटना
घटना बीते रविवार की है। जब सुबह 5 बजे बाइक से आए दो युवकों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में चार राउंड फायरिंग की। सीसीटीवी में पता चला कि आरोपियों ने टोपी पहन रखी थी। और बैकपैक ले रखा था। जिसके बाद तीन राज्यों की पुलिस ने ( मुंबई , हरियाणा और दिल्ली ) आरोपियों की तलाश की। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान बिहार के विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में हुई।