Iran VS Israel : इजराइल ने ईरान पर किया जोरदार पलटवार,मिसाइल हमले से ईरान के कई शहर दहले
Iran VS Israel : इजराइल ने ईरान पर किया जोरदार पलटवार,मिसाइल हमले से ईरान के कई शहर दहले
ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले का मुंह तोड़ जवाब इसराइल ने बखूबी दिया है। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने ईरान के कई शहरों पर मिसाइलें दागी हैं। उधर पश्चिमी देशों ने इसराइल को घेरना शुरू कर दिया है। Iran VS Israel
खबरीलाल न्यूज डेस्क : ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दुनिया को जिसका डर था वही हुआ। दरअसल पश्चिमी देशों ने ईरान को घेरना शुरू कर दिया है। इसराइल ने शुक्रवार सुबह लगभग 6:00 बजे ईरान के कई शहरों पर मिसाइल अटैक कर मुंह तोड़ जवाब दिया है। जानकारी के मुताबिक ईरान के इस्फाहन के एयरपोर्ट के पास कई धमाके सुने गए हैं। हालांकि अभी तक इसराइल ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं दूसरी और ईरानी सरकार ने धमाके के बाद कई फ्लाइटो का डायवर्जन कर दिया है। ईरान की वेबसाइट रडार फ्लाइट के मुताबिक लगभग 8 फ्लाई का रूट बदल दिया गया है। आपको बता दें कि इसराइल ने जिस इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके किए हैं। वहां कई न्यूक्लियर साइट भी बनी हुई हैं। Iran VS Israel
ईरान पर लगे जोरदार प्रतिबंध – Iran VS Israel
इसराइल और ईरान जंग के बीच या बात किसी से छिपी नहीं है कि अमेरिका इसराइल के साथ खड़ा हुआ है तो वहीं ईरान के साथ रूस और चीन जैसे देश खड़े दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों की तरफ से अन्य देश खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन इसराइल पर ईरानी हमले के बाद अमेरिका ने गुरुवार को ईरान पर कई प्रतिबंध लगाए थे । ईरान ने ट्रेजरी की विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने ईरान में 16 लोगों और दो संस्थाओं को निशाना बनाया था। आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम भी कई ईरानी सैन्य शाखाओं और ईरान के ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल उद्योग में शामिल व्यक्तियों और संस्थाओं को टारगेट कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि वह ईरान पर और कड़े प्रतिबंध लगाना जारी रखेंगे।
पश्चिमी देशों ने किया ईरान का घेराव – Iran VS Israel
बीते रविवार को जब ईरान ने सुबह इसराइल पर अटैक किया तो मिडल ईस्ट में जंग के आसार बन गए। क्योंकि ईरान ने इसराइल पर 300 से अधिक मिसाइल और ड्रोन दागे थे। जिसके जवाब में इजरायल ने आयरन डोम की मदद से ईरान की कई मिसाइल को ध्वस्त किया था। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी पश्चिमी देशों ने ईरान को घेरना शुरू कर दिया है। अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। पश्चिमी देशों ने साफ कर दिया है कि इजरायल पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटीनो गुतारेस ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पश्चिमी एशिया एक और युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है। अगर ऐसा होता है। तो हालात बहुत बुरे नजर आ सकते है।