Khabarilalnews

Khabarilalnews.com

business

Roadside Business Ideas : कैसे एक दुकानदार छोटे से दुकान से करोड़ों कमा रहा है, आईए जाने

Roadside Business Ideas दोस्तों 2019 मे जब IT OFFICIALS ने अलीगड़ के कचोड़ी वाले मुकेश कुमार के दुकान पर RAID मारी

https://youtu.be/OcE06DW9lzI?si=-S7fOZTX8s-GRm20

 

तब उन्हे पता चला,की ये कचोड़ी वाला असल मे लखपति था|

जो केवल कचोड़ी बेचकर हर साल 60 से 70 लाख रुपये कमाता था |

लेकिन यह एक अकेला इंसान नहीं हैं ।

आज के तारीख में ये ठेले वाले यानि Unorganised Sector ही इंडिया के GDP में पुरे 50% Contribute करते हैं।

और यही पैसा देखकर जो 90% गांव छोड़कर आते हैं।

वो ज्यादातर ठेले वाले ही बनते हैं।

चाहें वो पानी पुरी वाला हो या समोसे वाला या फिर भेल पूरी वाला हो।

अभी हाल ही में एक सज्जन व्यक्ति से मैं मिला जो केवल ब्रेड में अंडे लपेटकर महीने के 80 से 90 हज़ार रुपए कमाते हैं।business ideas in hindi

 

और उनके पास आज खुद का मुंबई में फ्लैट भी हैं।

लेकिन पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं हैं।

क्योंकी इसके लिए पहले आपकों शर्म छोड़ना होता हैं।

और साथ ही मेहनत समय और धैर्य रखना होता हैं।

तब जाके आप महीने का लाखों कमाते हो।

लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की मुकेश की तरह 60 से 70 लाख़ तो नहीं।

लेकीन 40 से 50 हज़ार रुपए महिना तो कमा ही सकते हैं।

तो आप क्या कहोगे….Meme 😅 मैं नहीं मानता।

तो इस वीडियो को पूरा देखिए आप जरूर मान जाओगे।

 

सबसे पहले मैं आपको एक ऐसे बंदे से मिलाता हूं, जो खुद के दम पर अपना एक ब्रांड बना चूका हैं।

उसके बाद मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपना खुद का एक स्टॉल लगा सकते हो और साथ ही कुछ स्ट्रेटजी भी दूंगा जिनसे आप जल्दी Grow कर सकते हो।

तो आईए जानते हैं।

दोस्तों ये हैं सूरज जायसवाल ।

इन्होंने B.com से ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद ख़ुद का कुछ करना चाहा।

तो इन्होंने गोवा के एक छोटे शहर में फुटपाथ पर भेलपुरी का ठेला लगाए।

लेकिन आज उसी ठेले को एक Brand में

 

बदल दिया हैं।

जी हां दोस्तों ।

B.com भेलपुरी वाला आज केवल नाम नहीं गोवा में Brand बन चुका है।

क्योंकी इनके जो भेलपुरी की वैरायटी हैं इसे देखकर ही आपके मुंह में पानी आ जायेगा।

ओर सबसे खास बात ये हैं की इनके सारे डिशेज बिलकुल हाइजीनिक और टेस्टी होता हैं , जिसके कारण ये काफ़ी तेज़ी से Grow कर रहे हैं।

इनके Menu लिस्ट में आप देखोगे तो कितने सारे डिशेज हैं।

जो की काफ़ी Regionable Price पर हैं।

जिसे हर कोई आसानी से ख़रीद कर खा सकता हैं।

ये अपने शॉप से 8 हज़ार रुपए प्रति दिन कमाते हैं।

यानि की 2 से 2.50 लाख़ रुपए हर महीने।

 

लेकिन इस सफ़र में इन्हें 5 साल का वक्त भी लगा है

क्योंकी मैं पर्सनली इनसे खुद insta पर बात की।

और इन्होंने बताया कि मैं एक छोटे से स्टॉल से अपना स्टार्टअप शुरू किया था।

और आज उसे Branded Shop में बदल दिया हुं।।

और इनका मानना हैं की कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता।

और आप जहां हो वही से कोई भी काम शुरू कर सकते हो।

और अपनी Life में आगे बढ़ सकते हो।

तो जो भी Goa के आस पास रहते हैं वो एक बार B.com bhelpuri wala के शॉप पर visit ज़रूर करें।

Location 🔺

आपको Description Box में मिल जायेगा।

 

देखिए दोस्तों इस तरह से आप भी अपना एक छोटा सा स्टॉल खोल सकते हो।

लेकिन आख़िर समझिए की लोग स्टॉल के पीछे भाग क्यूं रहे हैं?

तो इसके पीछे हैं इंडिया में Unemployment की मार और गरीबी।

जिसके वजह से लोग 9 to 5 जॉब करने की जगह अपना ख़ुद का कुछ करना चाहते हैं।

जो की सोच भी काफ़ी अच्छा है।business ideas in hindi

क्योंकि अगर आप 5 साल जॉब करते हो।

मान लो सैलरी आपका 20 हज़ार हैं ।

तो…. 5 साल बाद आपने कमाया 12 लाख़ रुपए।

और उसके बाद भी 20 हज़ार रुपए महिना ही कमा रहे हों।

लेकिन वहीं अगर खुद का धंधा डालते हो और जो मेहन

 

त आप जॉब में कर रहे हों वही मेहनत अगर आपने अपने धंधे में किया।

तो आने वाले समय में…

आपको 12 लाख कमाने में मात्र 5 से 6 महीने लगेंगे।

देखिए मेहनत उतना ही करना है तो क्यों ना सही जगह किया जाएं।

और बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि फेल हो जायेंगे तो गारंटी तो अपनी भी नहीं भाई धंधे की बात ही छोड़ो।

तो इसलिए शुरू में आप केवल टेस्टी भेलपुरी ही बनाकर लोगों को खिला सकते हो और धीरे धीरे B.com bhelpuri wala की तरह

अपने मार्केट में Grow कर सकते हो।

 

शुरू में आप एक छोटा सा स्टॉल ख़रीद सकते हो या किराए पर ले सकते हो।

अगर इंडियामार्ट पर सर्च करते हैं।

Fast food stall

तो आप देख सकते हो की 9 से 10 हज़ार रुपए में आप इस तरह का स्टॉल ख़रीद सकते हो।

जिसमें आपकों यहां पर पूरा डिटेल दिया गया हैं।

या फिर आप चाहें तो इस तरह का भी स्टॉल ले सकते हैं।

उसके बाद आपको रॉ मैटेरियल चाहिए।

जैसे बर्तन।

जिसमें आप भेलपुरी तैयार करोगे।

तो इसे आप अपने Local Market से ख़रीद सकते हो।

 

और तो भेल पुरी बनाने में क्या क्या समान लगेगा।

ये भी आपकों खरीदना होगा।

जिसमें आपका कुल मिलाकर 15 हज़ार रुपए में ये बिज़नेस शुरू हो जायेगा।

बिज़नेस में एक बात का ध्यान रखियेगा की आपका लोकेशन जो हैं वो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर,

चौक चौराहे आदि जैसी जगहों पर अपना स्टॉल रोजाना लगा सकते हैं।

ऐसी जगहों पर रोजाना हजारों लोग आते जाते हैं। ऐसे में आपके बिजनेस को रफ्तार पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।business ideas in hindi

 

केवल आपको ध्यान देना हैं।

अपने Fast food के टेस्ट पर।

और ज्यादा से ज्यादा साफ़ सफ़ाई हो।

जिससे लोग आसानी से आपके तरफ़ आकर्षित हो।

हाइजिनिक के लिए आप Gloves ले सकते हो जिससे काफ़ी अच्छा लगता हैं देखने में और लोगों का Trust भी बढ़ता हैं आपके प्रति।

तो यही छोटी छोटी गलतियां लोग करते हैं शुरुवात में और उनका Startup फेल हो जाता हैं।

तो आपको इस तरह के गलतियों को ध्यान में रखकर अपने ठोस प्लानिंग के साथ मार्केट में उतरना है।

क्योंकि शुरुवात में ग्राहक ऐसे नहीं मिलते।

तो ये था वो तरीका जिससे आप ख़ुद का एक छोटा सा स्टॉल खोलकर आने वाले समय मे बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।

अगली वीडियो किस टॉपिक पर चाहिए नीचे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।

और जो लोग घर पर बैठे बैठे Zero Investment में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं वो इस वीडियो पर क्लिक ज़रूर करें।

मैं मिलता हूं आपसे एक नए Business plan के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखियेगा।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *