T 20 world cup : टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रिंकू और के एल राहुल को नहीं मिली जगह
T 20 world cup : टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रिंकू और के एल राहुल को नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कल आगामी T 20 world cup के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। हैरानी की बात ये है कि रिंकू सिंह, के एल राहुल और तिलक वर्मा को जगह नही मिली है। वहीं टीम की कप्तानी रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है।
ICC T20 World Cup: खबरीलाल न्यूज डेस्क : अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई और सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में सौंपी गई है। जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। सिलेक्शन कमेटी ने बड़ा फेरबदल करते हुए, के एल राहुल, दिनेश कार्तिक और ईशान किशन को बाहर रखा है। विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और संजू सैमसन के सौंपी गई है। राहुल पिछले टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। आपको बता दें कि आईपीएल खत्म होते ही सभी चयनित खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। क्योंकि जून महीने से विश्व कप खेला जाना है। विश्व कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।
आप पढ़ रहे हैं : T 20 world cup : टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
मिडिल ऑर्डर बेहद मजबूत –
चयनसमिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर ने मिडिल ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए रिंकू सिंह की जगह शिवम दुबे को तरजीह दी है। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव मिडिल ऑर्डर को संभालते हुए नजर आयेंगे। संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से कोई एक विकेट कीपिंग की बागडोर संभालेगा। अच्छी बात यह है कि दोनो ही खिलाड़ी फॉर्म में है। और आईपीएल में धूम मचा रहे है। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे बिखरती हुई टीम को संभालने का माद्दा रखते है। दोनों समय आने पर विकेट भी चटका सकते है। शिवम दुबे के चयन को लेकर युवराज सिंह ने खुशी जताई है।
टीम में चार स्पिनर क्यों –
हैरानी तो तब हुई जब चयनकर्ताओं ने टीम में चार स्पिनरों को जगह दी। पिछले पांच महीने पहले नंबर वन गेंदबाज रवि विश्नोई की जगह यजुवेंद्र चहल को मौका देना सवाल खड़े करता है। लेकिन चहल का चयन आईपीएल की फार्म को देखते हुए हुआ है। जो अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। आपको याद होगा कि जब पिछला विश्व कप हुआ था तो लगभग सभी टीमों ने लेग स्पिनर को प्राथमिकता दी थी। वहीं चहल पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठे रहे। चाइनामैन कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल रेस में सबसे आगे है। क्योंकि दोनो बल्लेबाजी भी बखूबी जानते है। और जरूरत पड़ने पर 20 से 30 रन जोड़ सकते है। इस समय सभी खिलाड़ी अच्छा कर रहे है। देखना होगा ये फॉर्म विश्व कप तक रहती है या नहीं।
आप पढ़ रहे हैं : T 20 world cup : टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
कब होगा भारत का मुकाबला –
टीम इंडिया आगामी टी 20 विश्व कप का अभियान आयरलैंड के खिलाफ पांच जून से करेगी। भारत अपना पहला मैच अमेरिका के न्यूयार्क स्थित नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेलेगा। आपको बता दें कि इसी मैदान पर नौ जून को भारत में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। इसके बाद 12 जून को मेजबान यूएसए और फिर 15 जून को कनाडा से खेलेगा।
कौन निभाएगा फिनिशर का रोल –
चायनसमिति ने जो टीम चुनी है। उसमे कई खिलाड़ी ऐसे है। जो फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते है। मिडिल ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर तक फिनिशर नजर आ रहे है। सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभा सकते है। यहां तक कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी कम नहीं है।
आप पढ़ रहे हैं : T 20 world cup : टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
टी 20 विश्व कप की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली,सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर) संजू सैमसन (विकेट कीपर) हार्दिक पांड्या ( उप कप्तान) शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह,
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान,खलील अहमद