Khabarilalnews

Khabarilalnews.com

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या
हेल्थ

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या, तो कुछ घरेलू उपचार की मदद से कर सकते है ठीक

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या, तो कुछ घरेलू उपचार की मदद से कर सकते है ठीक

 

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या

आजकल के नौजवान अक्सर सांस फूलने या फिर सांस ठीक तरह से नहीं ले पाने की वजह से तुरंत एलोपैथिक मेडिसिन लेने लगते है। जो आगे चलकर शरीर को कमजोर कर देती है। आप कुछ घरेलू उपाय की मदद से इस बीमारी से निजात पा सकते है।

 

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्याखबरीलाल न्यूज डेस्क: वर्तमान समय में लोगों का खानपान और जीवनशैली पूरी तरह से बदल गई है। चार कदम चलने फिरने में या फिर 10 सीढियां चढ़ने में लोगों की सांस फूलने लगती है। वो भी इतनी की सांस लेने में भी बहुत परेशानी होती है। कम उम्र में हो या अधिक उम्र में सांस फूलना कोई छोटी बात नही है। यह बड़ी बीमारी के संकेत भी हो सकते है। वैसे भी सांस जैसी समस्या में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। कुछ लोग इस बीमारी को लेकर इतने परेशान हो जाते हैं कि तुरंत या तो मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा लेते हैं। या फिर डॉक्टर के पास भागे चले जाते है। अगर आप भी सांस की बीमारी से परेशान है तो आप कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से ठीक कर सकते है। तो चलिए जानते है। वो पांच रामबाण नुस्खे के बारे में…

 

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या

अंकुरित अनाज –

ज्यादातर देखा गया है कि लोगो में कमजोरी की वजह से सांस फूलती है। इंसान कुछ दूरी तक चलने फिरने में हांफने लगता है। ऐसे में आप आप अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखें। रोजाना डाइट में आप अंकुरित अनाज को शामिल करें। इसमें चना, मूंग और मूंगफली जैसे चीजों को शामिल करें। इसके अलावा आप डाइट में ड्राई फ्रूट्स भी ले सकते है। ऐसा आप एक महीने तक करें। सांस से जुड़ी समस्या ठीक हो जाएगी।

 

दालचीनी –चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या

दालचीनी एक ऐसा मसाला है। जो हर घर में आसानी से मिल जाएगा। आप कमजोरी की वजह से सांस फूलने की समस्या में दालचीनी का सेवन कर सकते है। दालचीनी में मौजूद गुण शरीर की कमजोरी दूर करने के साथ इम्यूनिटी बूस्ट करने में फायदेमंद होते हैं। दालचीनी से   शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होने से आपको सांस ना फूलने में फायदा मिलता है। आप दालचीनी का सेवन चाय के रूप में कर सकते है । या फिर दालचीनी को पीसकर उसमें शहद मिलाकर खाएं। फिर आप सांस खुलकर ले सकेंगे।

 

रोज खाएं गाजर , चुकंदर – चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या

अगर आपकी भी सांस तेजी से फूलती है तो आप चुकंदर और  गाजर का सेवन कर सकते हैं।  आप इन दोनो  को अलग अलग तरीके से खा सकते हैं। आप गाजर का हलवा बनाकर खा सकते हैं। चुकंदर  गाजर की सब्जी बनाकर खा सकते हैं या फिर आप गाजर का जूस का सेवन कर सकते है। सलाद खा सकते है। इससे खून की कमी दूर होगी साथ ही सांस संबंधी बीमारी ठीक हो जाएगी।

 

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्याकलौंजी खाएं –

कलौंजी का उपयोग ज्यादतर लोग मिठाई या फिर खीर के रूप में करते है। सांस की बीमारी में कलौंजी बहुत फायदेमंद है। कलौंजी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुना सांस के इलाज के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।  इसके इस्तेमाल में ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप आधा चम्मच कलौंजी का तेल लेकर उसमे एक चम्मच शहद लेकर फिर इसे गर्म पानी से लीजिए।  आप इसे एक बार नाश्ते में और एक बार रात में खाएं। कुछ दिनों में सांस ठीक हो जाएगी।

 

चलने,फिरने में भी हो रही है सांस लेने में समस्या

स्ट्रीम लें –

अगर हल्की सर्दी जुकाम के कारण सांस लेने में दिक्कत हो तो भाप लेना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन अगर सामान्य तौर पर भी सांस फूल रही है। तो आप स्टीम ले सकते है। इसके लिए आप आप सादे पानी को उबाल कर सुबह शाम  भाप ले सकते हैं। आप भाप वाली  मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *