Khabarilalnews

Khabarilalnews.com

बेरोजगारी से परेशान हैं , तो ये 6 बिजनस करें New Business ideas 2025 | Business ideas
business

बेरोजगारी से परेशान हैं , तो ये 6 बिजनस करें New Business ideas 2025 | Business ideas

बेरोजगारी से परेशान हैं , तो ये 6 बिजनस करें New Business ideas 2025 | Business ideas

 

दोस्तों आज के वक़्त हमारे देश में एक समस्या है जो हर एक नौजवान को परेशान कर रही है – बेरोज़गारी।
International Labour Organization की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के 83% यूथ आज अनएम्प्लॉयड हैं।
और यह फिगर पिछले कुछ सालों में डबल हो चुका है!
एक तरफ़ ये विदेश से आई फॉरेन कंपनीज़ जैसे स्टारबक्स, अमेज़न, और पेप्सी हर महीने भारत में 1200 से 1300 करोड़ कमा रही हैं, और दूसरी तरफ हमारे देश का युवा अपना खुद का दिन का 1300 रुपये भी नहीं कमा पा रहा। लेकिन आख़िर ये फ़र्क़ क्यों है?”
जिन युवाओं के अंदर सबसे ज्यादा एनर्जी होती हैं, वही आज दर दर कंपनियों के धक्के खा रहे हैं,
और सबसे हैरानी वाली बात ये हैं कि इस टोटल यूथ में से भी 82% लोग ऐसे हैं जो अभी Young ग्रेजुएट्स हैं, यानी वो जो पहले ही हजारों लाखों रुपए पढ़ाई पर खर्च कर चुके हैं, और अब धक्के खा रहे हैं, अगर मैं आपको एक लाइन में बोलूं, तो इंडिया में हर तीन में से एक युवा बेरोजगार बैठा हुआ हैं, जिसके पास पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं हैं,
तो सवाल आता हैं कि हम क्या करें?
जॉब तो कोई दे नहीं रहा हैं, तो क्या फ़िर हम बिज़नस करें, लेकिन ये इतना भी आसान नहीं हैं, ख़ासकर तब जब शुरुआत ही हमसे हो रही हैं, माइंड में हमेशा ये डर सताता हैं कि बिज़नेस फेल ना हो जाएं, और जो पैसा कहीं से लगा रहे हैं वो भी डूब गया तो।।
तब तो बेरोजगार के साथ साथ कर्जदार भी हो जाएंगे।
क्योंकि हम आपको हवा में नहीं बता रहे हैं, 2023 की इस रिपोर्ट ने दावा की हैं कि 90% स्टार्टअप शुरू में ही फेल हो जाते हैं, जबकि 18% स्टार्टअप सक्सेसफूल होते हैं।।
दोस्तों इसका मतलब है की बिजनेस या स्टार्टअप के अंदर भी कम चांस हैं कि आपको सफलता जल्द मिल जाएं।।
तो ऐसे में आज हम सिर्फ समस्या पर बात नहीं करेंगे, हम आपको सोल्यूशंस भी देंगे, ऐसे चार बिज़नेस आइडियाज़ जो आप लो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं।”

देखिए दोस्तों अगर आपके माइंड में कोई ऐशा बिज़नेस हैं, जो किसी प्रॉब्लम को दूर कर रहा हैं, और आपको लग रहा हैं कि ये धंधा चल सकता हैं, जैसे मेरे कई दोस्त है जो प्रयागराज रहकर तैयारी करते हैं, उनका कहना हैं कि मेरे इधर अगर कोई चाय और सुट्टा का दुकान डाल दे, भाई मैं बता रहा हूं, दिन का 4 हज़ार 5 हज़ार कमाएंगे, क्योंकि साले सब 2 घंटे पढ़ेंगे, और फिर चाय सट्टा मारने चले जाएंगे, एक दिन में 4/5 चाय सट्टा मारते हैं, और वो भी 1 किलो मीटर दूर दुकान हैं, वहां पर जाते हैं, इतना नशा हैं, और उसने खुद बोला कि अगर घर से इजाजत मिल जाए ना भाई तो मैं तो यही खोल कर लाखों कमा लू, बहुत पैसा हैं यार।।
दोस्तों ऐसे ही बहुत से लोकेशन आपके आसपास भी होंगे, बहुत सी Opportunity होगी, बस जरूरत हैं उस धंधे को समझकर शुरू करने का।।
क्योंकि ऊपर वाला जब दुख देता हैं या परेशानी देता हैं, तो कहीं न कहीं उसका सॉल्यूशन भी होता हैं,

देखो अब हम 4 बिजनेस के बारे में आपको बताएंगे, आपको कोई बिज़नेस पसंद आयेगा, तो कॉमेंट में बताना, और कोई आपके माइंड में बिज़नेस चल रहा हैं, तो उसे भी कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताना।।
ताकि जितने लोग ये वीडियो देख रहे हैं, उन्हें मेरा बिज़नेस पसंद आए या ना आए लेकिन आपका बिज़नेस आईडिया जरूर पसंद आयेगा।।
तो चलिए जानते हैं।।

“सबसे पहला idea है Fast Food Business, खासकर Momos aur Chai Stall जैसे items का। भारत में street food का culture ऐसा है जो कभी खत्म नहीं होने वाला। चाहे दिन हो या रात, हर गली और नुक्कड़ पर चाय और snacks की demand रहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में fast food market हर साल 18% की दर से बढ़ रहा है और 2024 तक इसका market size 4 बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है।”

“अब आप सोच रहे होंगे कि एक momos aur chai stall से क्या कमाई हो सकती है। देखिए, Momos में ही इतनी variety है – Paneer Momos, Veg Momos, Non-Veg Momos, Tandoori Momos। इसके अलावा, चाय के साथ आप मसाला चाय, अदरक चाय, और कई अलग flavors दे सकते हैं। Local flavors का touch देने से ग्राहक आपके stall की ओर खिंचे चले आते हैं। और अच्छी बात ये है कि बहुत कम लागत में आप यह business शुरू कर सकते हैं।”
और इस dbandhe को हल्के मत लीजिएगा, जितने भी फास्ट फूड वाले हैं सब बढ़िया पैसा कमाते हैं, और अगर लोकेशन अच्छा है, तब तो लाखों छापेंगे महीने का ।।

दोस्तों “सोचिए, बिहार का एक ग्रेजुएट पासआउट छात्र जिसने अपने छोटे शहर में 5 हज़ार रुपये से momos और चाय का stall लगाया था। उसने अपनी creativity का इस्तेमाल किया, खास तड़का लगाया और आज वो महीने का 40-50 हज़ार कमा रहा है। ये है एक उदाहरण कि अगर product में taste है, तो आपके पास ग्राहकों की कभी कमी नहीं होगी।”

“दूसरा idea है Modified Bike Business. इंडिया में युवाओं के लिए bikes सिर्फ transport का साधन नहीं हैं, बल्कि एक passion है। Bike ko customized look देना एक ऐसा trend है जो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, bike modification industry सालाना 12% की growth rate से बढ़ रही है। ये एक ऐसा sector है जिसमें अभी भी बहुत scope है।”

“अधिकतर युवाओं को अपनी bike में personal touch जोड़ना पसंद है। Modification में आप बहुत सारी चीज़ें कर सकते हैं, जैसे कि customized paint jobs, led lights, sports exhausts, और graphic stickers। अब सोचिए, अगर एक युवा खुद ये skills सीखकर अपनी छोटी सी garage setup कर लेता है, तो कितनी बड़ी income potential है! Youth अपनी locality में ही basic tools के साथ इस business को start कर सकते हैं।”

“National Highway Traffic Safety Administration की रिपोर्ट बताती है कि इस तरह के modifications ने एक पूरे नए sector को बढ़ावा दिया है। कई युवा अब इस field में career बना रहे हैं और इस पर अपने creativity को showcase कर रहे हैं। ये business कभी बंद नहीं होने वाला, क्योंकि bike के लिए craze कभी खत्म नहीं होगा।”

“तीसरा evergreen idea है Clothing Business. भारत में कपड़ों की मांग हमेशा बनी रहती है और खासकर बच्चों और महिलाओं के कपड़ों में बहुत अच्छा profit margin है। एक Report के अनुसार, इंडिया का market साइज 2023 में लगभग 60 billion dollars का था और अगले कुछ सालों में हर साल 11% की growth की उम्मीद है। अगर आप बच्चों या महिलाओं के कपड़े बेचते हैं, तो आपके पास high profit margin कमाने का मौका है।”

“अब सोचिए, छोटे बच्चों के कपड़े हर महीने बदलने पड़ते हैं क्योंकि बच्चे जल्दी बढ़ते हैं। इसके अलावा, महिलाएँ हमेशा fashion-conscious रहती हैं और नयी trends अपनाने में सबसे आगे रहती हैं। इस वजह से ladies aur बच्चों के कपड़ों में demand बनी रहती है। Male clothing की तुलना में women aur kids wear में profit margin भी अच्छा होता है।”

“गुजरात की एक महिला ने छोटे बच्चों के कपड़े बेचने का काम सिर्फ 15,000 रुपये से शुरू किया और आज वो लाखों में कमाई कर रही है। वो कहती है कि अगर आप सही तरीके से market समझ लें और सही products लाएँ, तो ये business हमेशा profitable रहेगा। आप भी इसे बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते हैं।”

लेकिन आपके दिमाग में सवाल होगा, कि कपड़े कहा से खरीदेंगे, तो इसके लिए दिल्ली के गांधी नगर मार्केट जा सकते हैं, उज्जैन का वीडी क्लॉथ मार्केट जा सकते हैं, यहां आपको बहुत ही कम दामों में जबरदस्त सामान मिल जायेगा।।

“चौथा business idea है Transportation. दोस्तों, transportation एक ऐसा कारोबार है जो सैकड़ों सालों से चलता आ रहा है। Report के अनुसार, इंडिया का logistics और transportation market 2023 में लगभग 215 billion dollars का था और 2025 तक ये 15% annual growth के साथ 380 billion dollars तक पहुँचने का अनुमान है। ऐसे में local level पर transportation business शुरू करना एक शानदार option हो सकता है।”

“सोचिए, अगर आप एक दुकान खोलते हैं सब्जी का और लोगों के घर घर डिलीवरी करवाते हैं, तो क्या ये बिज़नेस नहीं चलेगा, हर कोई जो भी घर में फ्लैट में अकेले रहते हैं, वो सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे, aur आप डिलीवर करवा देंगे समान को।।
देखो कोई भी बिज़नेस हो उसमें थोड़ा सा चेंज या बदलाव लाने पर वो यूनिक बिज़नेस बन जाता हैं।।
या फिर आप चाहो तो, जितने भी वेजिटेबल सेल करते हैं, उनसे जुड़कर अपनी एक ब्रांड वैल्यू बनाओ और फ़िर अपने ब्रांड का t शर्ट पहनकर लोगों से डिलीवर करवाओ।।
जैसे जोमैटो करता हैं, किसी भी ढाबे वाले से खाना उठाएगा, और कस्टमर को डिलीवर कर देगा।।
इसमें जोमैटो को बनाना भी नहीं हैं, केवल आदमी के पास पहुंचाने का 50 रुपए के आइटम को 100 रुपए में देता हैं।।
तो मेरे कहने का मतलब यही हैं कि दिमाग घुमाएंगे, तो हजारों बिज़नेस आपके सामने है, बस जरूरत अपने पूंजी के हिसाब से उसे शुरू करने का।।

दोस्तों”Indian Brand Equity Foundation के मुताबिक, logistics sector में हर साल growth हो रही है क्योंकि online shopping का craze बढ़ रहा है। अगर youth कम लागत में mini-trucks या vans किराए पर लेकर अपना delivery service setup कर लेते हैं, तो यह एक steady income source बन सकता है।”
जैसे आप चाहो तो गाड़ियों पर कपड़े रखकर बेच सकते हो, किसी गाड़ी को रेंट पर लो और थोड़ा खर्च करो उसे सैटअप करने में, जैसे अपने ब्रांड का नाम लिखवा दो बड़े बड़े शब्दों में।।
और सीधे फैक्ट्री से या व्होलसेल market से कपड़े उठाकर बल्क में हर एक चौक चौराहे पर बेच डालो।।
एक साउंड लगा सकते हो उस कार में, जिससे आपको बार बार बोलना नहीं पड़ेगा।।

पांचवां बिज़नेस है ऑर्गेनिक स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का। आजकल लोग अपनी स्किन को नेचुरल और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स से निखार रहे हैं। देसी मटेरियल्स जैसे नीम, एलो वेरा, और हल्दी का इस्तेमाल करके आप साबुन और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बना सकते हैं।”

जिसका ब्रांड नेम देसी साबुन रख सकते हैं, सबसे अलग और यूनिक नेम।।
देखो स्किनकेयर आइटम बहुत तेज़ी से पॉपुलर होता हैं, क्योंकि हर कोई इस्तेमाल कर रहा हैं, बस पैकेजिंग अच्छा हो तो प्रॉडक्ट को बिकने में ज्यादा समय नहीं लगता।।
लेकिन पैकेजिंग तो मैटर करता हैं, बिकने में लेकिन दुकानदार उसी को बेचता हैं, जो चीज़ में ज्यादा मार्जिन मिलती हो, जैसे इस टाइम हर एक साबुन पर प्रत्येक दुकानदार को 50 पैसे से लेकर 1 रुपए तक का बचत होता हैं, लेकिन वहीं आप 1 रूपये 50 पैसे से लेकर 2 रुपए तक का उनको मार्जिन मिले,
तब तो वो ज्यादा कोशिश करेंगे, आपका ही प्रॉडक्ट बिके।।।
तो इस तरह से मार्केट को पकड़ना पड़ता है, अगर आप मार्केट के हिसाब से डिमांड के हिसाब से नहीं चलेंगे, तो आप फेल हो जाएंगे, और आपका सारा मेहनत बर्बाद हो जाएगा।।।
अब साबुन कैसे बनाते हैं, वो सब चीजें मै इस वीडियो में बताया हूँ, आप देख सकते हो या फिर यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो कि ऐलोवेरा नीम से साबुन कैसे बनाएं।।

दोस्तों एक गाँव के लड़के ने अपने किचन से स्किनकेयर प्रॉडक्ट बनाना शुरू किया और सिर्फ 5000 रुपये में रॉ मटेरियल्स खरीदी। अब उसके ऑर्गेनिक साबुन मुंबई तक पहुँच रहे हैं और वो हर महीने 50,000 रुपये कमा रहा है।”

छठा बिज़नेस आइडिया है मोबाइल फूड कार्ट का। आजकल बिज़ी लाइफ के कारण लोग बाहर का खाना पसंद करते हैं, पर वो भी स्वादिष्ट और अफोर्डेबल। आपके गाँव या शहर में आप एक छोटे से स्टॉल से शुरू कर सकते हैं, जैसे चाय और स्नैक्स का स्टॉल।”

दोस्तों एक लोअर-मिडिल क्लास फैमिली के लड़के ने ब्रेड और स्प्रिंग रोल का छोटा स्टॉल शुरू किया। एक महीने में उसका खर्चा कवर हो गया और आज वो 30,000 रुपये से ज़्यादा कमा रहा है।”

देखिए ये बिज़नेस कभी बंद होने वाले नहीं हैं, अगर आप थोड़े अलग अंदाज में शुरू करें ऐसे जगह जहां ऐसे धंधे न हो या हो भी तो ये धंधा ना हो, वहां शुरू करे और ग्राहक को बैठने की सुविधा दे, पानी की अच्छी क्वॉलिटी हो, टेस्ट अच्छा हो,
मतलब आप जब शुरुआत कर रहे हो, तो अच्छे तरीके से करो, एक अच्छा बैनर बनवा सकते हो।।
ये छोटी छोटी चीजें सब लोग नहीं करते और इसलिए बाद में पछताते हैं।।
मैं आपको बता दूं मेरे बाज़ार में एक पानीपुरी वाला हैं, और चूल्हे पर पानीपुरी बेचता हैं, लोगों की भीड़ लगी रहती हैं, अब उसमें ख़ास क्या है, बस यही की उसका चूल्हा हमेशा जलता रहता हैं, जिससे गर्म गर्म पानी पूरी लोगों को खाने को मिलती हैं, और थोड़ा अलग स्वाद भी आता है, इससे उसका दुकान तेज़ी से चलता हैं।।

तो ये थे 6 यूनिक बिज़नेस आइडियाज़ जो भारत के यूथ कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। जब तक हम बेरोज़गारी पर निर्भर रहेंगे और सिर्फ नौकरी की तलाश में लगेंगे, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकेंगे। आज का ज़माना एंटरप्रेन्योरशिप का है, जिसमें हर इंडिविजुअल अपना खुद का बॉस बन सकता है।”

बेरोजगारी से परेशान हैं , तो ये 6 बिजनस करें New Business ideas 2025 | Business ideas

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *