Khabarilalnews

Iraq Attacked After Iran : ईरान के बाद दहला इराक, मिसाइल हमले से दो सैन्य अड्डे हुए तबाह, हमले के पीछे किसका हाथ

Iraq Attacked After Iran : ईरान के बाद दहला इराक, मिसाइल हमले से दो सैन्य अड्डे हुए तबाह, हमले के पीछे किसका हाथ

 

Iraq Attacked After Iran : ईरान में मिसाइल अटैक के 24 घंटे बाद इराक की राजधानी बगदाद में मिसाइल हमला हुआ है। जिसमें उसके दो सैन्य ठिकाने तबाह हो गए हैं। हमला किसने किया अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है।

 

खबरीलाल न्यूज डेस्क: मिडिल ईस्ट इस समय उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। बीते रविवार को ईरान ने इसराइल पर मिसाइल अटैक किया जिसके जवाब में इजरायल ने कल सुबह ईरान पर जबरदस्त पलटवार करते हुए कई मिसाइलें दागी। वहीं अब खबरिया भी है कि इराक पर भी मिसाइल अटैक से हमला हुआ है जहां उसके दो सैन्य अड्डे तबाह हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स ने कहा है कि शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को कालसो मिलिट्री बेस के कमांड पोस्ट पर जबरदस्त हमला हुआ है। बगदाद से या कल 100 मिलिट्री बेस लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हमला एयर स्ट्राइक द्वारा किया गया है जिसमें मिलिट्री बेस के एक फाइटर पायलट की मौत हो गई। जबकि 6 जवान घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें हिल्ला शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Iraq Attacked After Iran

धमाके के हुआ बड़ा नुकसान

इराक में जो मिसाइल अटैक हुआ है। वो इराकी अर्धसैनिक हश्द शाबी बल बाबिल प्रांत में हुआ है। जिसमें दो सैन्य अड्डे तबाह हो गए है। धमाके की वजह से बेस पर मौजूद कई चीजों को नुकसान हुआ है। रायटर्स एजेंसी के मुताबिक हमला अचानक किया गया है। इराक की एक टीम हमले की जांच कर रही है। वहीं अमेरिका ने साफ कर दिया है कि उसकी तरफ से इराक में कोई भी गतिविधि नहीं की गई है। ईरान के बाद इराक पर हुआ हमला मिडिल ईस्ट में तनाव पैदा करने जैसा है। इस हमले से स्थितियां और बिगड़ने के आसार है। Iraq Attacked After Iran

इजराइल पर इराक को शक

इराक में जिस जगह पर मिसाइल हमला हुआ है। उस पीएमएफ की शुरुआत साल 2014 में सैन्य लड़ाकू के अलग-अलग ग्रुप के तौर पर हुई थी। इन ग्रुप में ज्यादातर लड़ा के ईरान से संबंधित थे। इसके बाद इराक के सैन्य अधिकारियों ने इन्हें औपचारिक तौर पर सैनिक सिक्योरिटी की मान्यता दे दी थी। यह वही पीएमएफ है। जिसने इराक में आईएसआईएस से लड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। उधर इराकी सैन्य अधिकारियों ने शक जताया हैं कि कल हुए हमले में इजराइल का हाथ हो सकता है। Iraq Attacked After Iran

Exit mobile version