Israel-Hamas War : इसराइली सैनिक टुकड़ी पर प्रतिबंध क्यों लगाने जा रहा अमेरिका, इसराइल पर क्या होगा इसका असर
ईरान और इजरायल के जंग के बीच अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि वह इजराइल की एक सैनिक टुकड़ी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका के इस बयान के बाद इजराइली पीएम ने इस फैसले की निंदा की है। साथ ही इजराइल में अमेरिका का भी विरोध हो रहा है।
खबरीलाल न्यूज डेस्क – इजरायल हमास जंग और ईरान से तनाव के बीच इजराइल का हमदर्द दोस्त अमेरिका इजरायल के साथ कुछ ऐसा करने जा रहा है। जिससे इजरायली पीएम अमेरिका के इस फैसले की निंदा तो कर ही रहे हैं। साथ ही इजराइल में अमेरिका का जोर-जोर से विरोध भी हो रहा है। दरअसल अमेरिका ने कहा है कि वह इजरायली डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ की कट्टरपंथी सैनिक टुकड़ी पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। अमेरिका ने कहा है इजरायली सेना की इस टुकड़ी पर वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ मानवअधिकार के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। अमेरिकी मीडिया की माने तो राष्ट्रपति जो बिडेन जल्द ही इसे काली सूची में डाल सकते हैं। आपको बता दें कि नेतजाह येहूदा इसराइल के कट्टरपंथी सैनिकों का एक दस्ता है। जो हमेशा वेस्ट बैंक में तैनात रहता है। ये जंग में भी शामिल होता है, Israel-Hamas War
अमेरिका का विरोध और इजरायली पीएम ने की निंदा – Israel-Hamas War
अमेरिका की इस फैसले पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हैरानी जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि ऐसे समय जब हमारे सैनिक आतंकियों से लड़ रहे हैं। तब सेना की इस टुकड़ी पर प्रतिबंध लगाना बेतुका फैसला है। हमारी सरकार इस फैसले के खिलाफ प्रक्रिया देगी और हम जंग जारी रखेंगे। इसके अलावा पीएम ने कहा कि इसराइल का प्रधानमंत्री होने के नाते में अमेरिका की इस कार्रवाई का विरोध करूंगा। इजरायली के कई मंत्री भी अमेरिका के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि हमारे सैनिकों पर प्रतिबंध लगाना खतरे का संकेत है। यह कदम बेहद गंभीर है। नेतजाह येहूदा के सदस्यों की रक्षा की जानी चाहिए। इजराइली रक्षा मंत्री ने अमेरिकी आदेश के आगे ना झुकने का आह्वान किया है।
प्रतिबंध से क्या होगा नुकसान – Israel-Hamas War
अमेरिका अगर प्रतिबंध लगाता है। तो नेतजाह सैनिक अमेरिकी सैनिकों के साथ प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा अमेरिकी फंडिंग वाली किसी भी गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे। इन प्रतिबंधों से बटालियन को अमेरिकी हथियारों के हस्तांतरण पर भी रोक लग जाएगी। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटी ब्लिंकन ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में अपने इस संकल्प का खुलासा करेंगे कि क्या विशिष्ट इजरायली सेना या पुलिस इकाइयों प्रतिबंधित सूची में डाला जा सकता है। जो मानव अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। ब्लिंकन ने आगे कहा कि यह प्रतिबंध सेना की दूसरी टुकड़ियों या पुलिस पर नहीं लगेगा। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने की भी बात कही है।
कौन होते है नेतजाह येहूदा सैनिक – Israel-Hamas War
अमेरिका जिस इसराइली सैनिको टुकड़ी पर प्रतिबंध लगा रहा है। उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। नेतजाह येहूदा बेहद कट्टर पैदल सैनिक टुकड़ी है। इसमें ऐसे सैनिक ही शामिल होते हैं। जो अपनी मान्यताओं से समझौता किए बिना स्वतंत्र रूप से फोर्स की सेवा कर सकते हैं। इन सैनिकों को महिला सैनिकों के साथ बातचीत की अनुमति नहीं है। इन्हें धार्मिक अध्ययन एवं प्रार्थना के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है। आपको बता दें कि 1999 में नेतजाह टुकड़ी का गठन हुआ था। 1000 के करीब सैनिक इस टुकड़ी में शामिल हैं। 20 फीसदी फ़लीस्तीनियों के खिलाफ अपराध में इस टुकड़ी की हिस्सेदारी रही है।